Tuesday, 7 August 2018

why we need motivation article by India's youngest motivational speaker kotarjpawan


Positive thoughts से मतलब केवल खुश होना ही नहीं है। Positive thoughts का मतलब है life में कुछ real values create करना और कुछ ऐसी skills create करना जो एक smile से भी ज्यादा देर टिके।
केवल positive thinking रखने से ही इसका असर आपके काम, आपके health यहां तक कि आपकी life पर भी दिखना शुरु होगा और आप पहले से ज्यादा खुशनुमा feel करने लगेगें। Positive Thoughts की शक्ति से घोर अन्धकार को भी आशा की किरणों से रौशनी में बदला जा सकता है| हमारी thoughts पर हमारा स्वंय का control होता है इसलिए यह हमें ही तय करना होता है कि हमें Positive सोचना है या negative|
आप सभी ने 3 इडियट्स फिल्म देखी होगी, जिसमें आमिर खान का popular dialogue होता है- All is Well. और आमिर खान इस फिल्म में यह dialogue बार-बार क्यों कहते हैं, यह भी आप जानते ही होगें। दिमाग में चल रही कुछ गलत सोच से कही दिल डर ना जाये या पीछे ना हट जाये। इसे ही रोकने के लिए All is Well कहकर दिल को सात्वनां दी जाती है। जिससे यह life में होने वाली activites/ negative thoughts से डरे नहीं और आगे बढते रहे। ठीक इसी तरह दिल-दिमाग को positive feel करवाने के लिए नीचे कुछ positive thoughts दी जा रही है, जिन्हें आप अपनी life में उतार सकते हैं। प्रत्येक line को ध्यान से पढ़े और इनका मतलब निकालने की कोशिश करें।
                            

Positive thinking quotes in hindi

1.जीवन
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
2.कठिनाइयों
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
3.असंभव
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|
4.हार ना मानना
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
5.हार जीत
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
6.आत्मविश्वास
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है
7.महानता
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
8.गलतियां
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|
9.चिन्ता
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है|
10.शक्ति
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हम हैं जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
11.मेहनत
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
12.सपने
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
13.समय
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
14.विश्वास
विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर दिल बना सकता है|
16.सफलता
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|
17.सोच
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही avoid कर देते है। समस्याए common है, लेकिन आपका नजरिया इनमे difference पैदा करता है।
18. प्रसन्नता
Life means struggle touch &watch video
यह पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है

आशा करता हुं कि आपको यह positive thoughts पसंद आई होगी और आप इन्हें अपनी life में उतारने की कोशिश जरुर करेगें। अगर आप कुछ new thoughts हमसे share करना चाहते हैं तो please comment box में मेरे साथ share करें।

साथ ही अगर आपको  मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। हमारे साथ FacebookTwitterऔर Instagram  Google+ पर जुड़ें।
motivational,motivational video,motivation,motivational speech,best motivational video,best motivational speech,best motivational video ever,motivational stories in hindi,morning motivation,motivational story,motivational quotes,motivational stories,motivation for success,dream motivational video,hindi motivational video,motivational story in hindi,best motivational speech ever,gym motivation,best motivation, kotarjpawan

  • Subscribe for more such videos

2 comments:

  1. Escort in kota Many individuals says it is cluttered and perhaps not fine in line with societal fashion however we usually do not feel like this mainly because we are aware that we're doing fantastic job with people who wish to invested sometime due to their own selves.

    ReplyDelete

  2. This protocol can also be in charge of linking customer funds, like mapping a consumer's clipboard, neighborhood drives, along with neighborhood vents, in Addition to encryption and printing RDP Server Can Be Only Like Your Own Laptop or Pc. cheap dedicated server in usa

    ReplyDelete