#हम दहेज के खिलाफ हैं
लेकिन जब पिछले महीने मुझे देखेने लड़की वाले आए थे तब
बाप - बेटा कहाँ तक पढ़े हो ?
मैं - पोस्ट ग्रेजुएट in IT
बाप - सरकारी नौकरी है ?
मैं - जी नही मल्टीनेशनल
बाप - मतलब सरकारी नही है
मैं - जी सरकारी नही है
बाप - क्या आमदनी है
मैं - PF वगैरह कट कटा के 26-27 हजार
बाप - काफी कम है वेतन कैसे सर्वाइव कर पाओगे शादी के बाद ?
मैं - 5 लाख कैश देना दहेज में , 1 फोर व्हीलर बाकी जो आप की श्रद्धा
बाप - हमे शादी नही करना लड़का लोभी है
मैं - तो सरकारी नौकर खोज जा के यहां पंचायत क्यों क्यू कर रहा है
निष्कर्ष - अगर लड़की वालों की हालत तंग है तो लड़के वालों की हालत भी बदतर हो सकती है , दहेज मांग कर हम आपको शर्मिंदा नही करेंगे इसलिए आप भी लड़के के वेतन को छोटा कहकर उसके आत्मस्वाभिमान की धज्जियां न उड़ाएं
Dovery is a cause of female foeticide but also second side of coin is described above-mentioned
Join save the girl child movement india by KotaRJPawan
No comments:
Post a Comment