Wednesday 21 June 2017

why we are starting save the girl child movement india by KotaRJPawan from rajasthan

Diya kumari is brand ambassador of save the girl child  (beti bachao beti padhao scheme )from rajasthan

 दीया कुमारी जयपुर राजघराने से हैं, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर से की।

- अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी से इम्प्रेस्स होकर पॉलिटिक्स में आ गईं। उन्होंने 10 सितम्बर 2013 को, जयपुर में एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया। 2013 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी सवाई माधोपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची।

- राजकुमारी दीया के नरेन्द्र सिंह से शादी की और उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे पद्मनाथ सिंह का जन्म 2 जुलाई 1998 को हुआ, उनके दूसरे बेटे का नाम राजकुमार लक्ष राज सिंह है और उनकी बेटी राजकुमारी गौरवी कुमारी हैं।

- दीया परिवार की हेरिटेज को सजाने और संभालने का काम करती हैं, जिसमें सिटी पैलेस, जयपुर जो उनका घर भी है, जयगढ़ दुर्ग, आमेर और दो ट्रस्ट महाराजा सवाई सिंह द्वितीय संग्राहलय ट्रस्ट, जयपुर एवं जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट शामिल हैं।

  Join save the girl child movement india by KotaRJPawan 

No comments:

Post a Comment