Monday 31 December 2018

10 happy new year revolution who change your life in 2019 by motivational speaker kotarjpawan

ये 10 संकल्प आपको 2019 मे सफल बना सकते हैं
जानिए अभी 

newyear revolution in 2019



दोस्तो...जो जीता वो सिकंदर और जो हार गया वो बंदर नहीं, जो हार कर जीतता है उसे बाजीगर कहते है...हारना विफलता नही है हार कर कोशिस न करना सबसे बड़ी असफलता है...हासिल और उपलब्धि के लिए प्रयास और अभयास अति आवश्यक है। हुनर तो सब के अंदर होता है दोस्तो बस फर्क ऐ होता है की...किसी की छप जाती है तो किसी कसी की छिप जाती है...छिपता उनका है जो गिर कर उठने की कोशिस नहीं करते...और छपता उन लोगो का है जो गिर गिर के भी चलने की तजुर्बा सीखते है। खोवाइसो को फरमाइस नहीं बल्कि अजमाइस पसंद होता है...आदेश देना से अच्छा ही की आप उस काम को स्वयं करे...क्यूंकि अंजाम का मुकाम आपको चाहिए किसी और को नहीं...आपके वज़ूद से वाकिफ होने के वावजूद आपके अपने आपको नजर अंदाज करे तो मत घबराना...क्यूंकि नराजगी से बेहतर होता है नजरअन्दाजगी...इंसान का कोई दुश्मन होता है तो वो है,उसका मन...जिस इंसान ने मन को वश में कर लिया...वो इंसान महान बनकर...ईश दुनिया मे, अपनी अच्छी छवि से पहचाना जाता है...अर्थात यदि हमें अपने सपने को जीना है ,तो प्रबल इच्छाशक्ति...दृढ़ निश्चय व निश्छल भाव से कठिन परिश्रम करना होगा...Practice is just as valuable as a Sale. The sale will make you a Living; the skill will make you a fortune.The world makes way for a man who knows where he is going.We must walk consciously only Part way toward our goal, and Then leap into the dark to our success.Step by step. Plan your work for today and Everyday, and then work on your plan today and everyday. The only limit of our realization of Tomorrow will be our doubts of today...

Friends...Melodious and beautiful lines from the depth of my heart... Special for my heart...

मेहनत से उठा, मेहनत का दर्द जानता हूं,आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ। लचीला पेड़ था जो झेल गया अंधिया,मैं मगरूर दरख्तों का हश्र जानता हूँ।छोटे से बडा बनना आसाँ नहीं होता,जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ।मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।काफी कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना,क्योंकि एक दिन राख में मिलना है ये जानता हूँ...किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही। मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,परायी खुशियों के पास जाना मेरी आदत नही! सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही!बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही। जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,कोई बदुआ दे मरने की यु जीना मेरी आदत नही।सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,किसी का दिल दुखा दू मेरी आदत नहीं। दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही...अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला,हमने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला,हर बेचेहरा सी उम्मीद है चेहरा चेहरा,जिस तरफ़ देखिए आने को है आने वाला!उसको रुखसत तो किया था मुझे मालूम न था। सारा घर ले गया घर छोड के जाने वाला,दूर के चांद को ढूंढ़ो न किसी अंचल में,ये उजाला नहीं आंगन में समाने वाला,इक मुसाफ़िर के सफ़र जैसी है सबकी दुनिया,कोई जल्दी में कोई देर में जाने वाला...राज कुमार

दोस्तो...जिन सज्जनों के हृदय में परोपकार की भावना जागृत रहती है, उनकी तमाम विपत्तियां अपने आप दूर हो जाती हैं और उन्हें पग-पग पर संपत्ति एवं धन ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।भोजन,नींद,डर, संभोग आदि यह वृत्ति मनुष्य और पशुओं में समान रूप से पाई जाती है। पशुओं की अपेक्षा मनुष्यों में केवल ज्ञान एक विशेष गुण, उसे अलग से प्राप्त है‌ अतः ज्ञान के बिना मनुष्य पशु के समान ही होता है।समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं होती है ,जितना हम उन्हें मान लेते हैं कभी सुना है ,कि अंधेरे ने सुबह होने ही नहीं दिया हो।कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए ,अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा देने की कोशिश करो ।अगर आपको अपने भविष्य का पता लगाना है। तो सबसे अच्छा तरीका है उसे बनाना। सबसे अच्छी चीज जो आप करके सीख सकते है। वो है – गलती, क्योकि आप परफेक्ट बनकर कुछ नहीं सीख सकते।कभी भी घमंड और दिखावा मत कीजिये,क्योकि हमेशा कोई न कोई आपसे बेहतर होता ही है।दुनिया का सबसे बड़ा दिवालिया वो है, जिसने अपना ” उत्साह ” खो दिया है। आपकी सफलता इसी बात पर निर्भर करती है कि पूरी दुनिया के अविश्वास के शोर में आपको अपने आत्मविश्वास की आवाज कितनी तेज सुनाई देती है। निष्फलता के पीछे सफ़लता छुपी होती है। हर विजेता कभी ना कभी सिर्फ एक खिलाड़ी हुआ करता था, उसके हमेशा जीतने की इच्छा शक्ति की वजह से ही वह एक विजेता बनता है। सफलता हमेशा आपके पास होती है बस फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ लोग उसे देख कर खुश होते हैं और कुछ लोग उसे मेहनत से पाकर खुश होते हैं। कभी भी किसी की बातों से परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि दुनिया तो सिर्फ बातें बनाती है, हम क्या है, क्या करते हैं, यह सिर्फ हम जानते हैं और ईश्वर जानता है I इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं कि,उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता हैं,और शेर कहो तो खुश हो जाता हैं।समस्या आने पर न्याय नहीं समाधान होना चाहिये।क्योंकि न्याय में एक के घर दीप जलते हैं, तो दूसरे के घर अँधेरा होता है।मगर समाधान में दोनों के घर दीप जलते है। अपने सपनों को जिन्दा रखिए। अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही टाल देत है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया इनमे डिफरेंस पैदा करता है। व्यक्तित्व की भी अपनी वाणी होती है, जो कलम या जीभ के इस्तेमाल के बिना भी लोगों के अंर्तमन को छू जाती है...

दोस्त लाजवाब कर देते हैं तेरे खयाल दिल को,मोहब्बत तुझसे अच्छा तेरा तसववुर है...तुमसे दिल में थोड़ी सी जगह क्या मांग ली दोस्त,तुमने तो तन्हाईयों का सरेआम शहर ही मेरे नाम कर दिया...दोस्त तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता,जब आता है तो बस आता ही चला जाता है...यूं ही नहीं गुजारे हैं जिंदगी के इतने साल हमने, हर पल तुझे महसूस दिल और जान से किया है दोस्त...ना रखो किसी से मोहब्बत की उम्मीद ऐ दोस्त,ख़ुदा की कसम लोग खूबसूरत बहुत है पर वफ़ादार नही...जुदाई में दर्द उतना नहीं होता जितना तुम सोच रहे हो दोस्त,उससे कहीं ज्यादा होता है जहाँ तक तुम सोच नहीं सकते...तलाश जिंदगी की थी दूर तक निकल पड़े, जिंदगी मिली नही तज़ुर्बे बहुत मिले दोस्त...दोस्त उजालों में तो मिल ही जायेगा कोई ना कोई,तलाश उसकी रखनी चाहिये जो अन्धेरों में भी साथ दे...दोस्त दुख भोगने वाला तो आगे चलकर सुखी हो सकता है लेकिन दुख देने वाला कभी - सुखी नहीं हो सकता...This is real rule of God for anyone...सिखा जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से,मगर जिन्दगी के सबक तो जमाने की ठोकरे ही सिखाते हैं न दोस्त...कुछ चीज़े कमजोर की हिफाज़त में भी महफूज़ रहती हैं न दोस्त ,जैसे मिटटी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बशर्ते विश्वास होना चाहिए...कितने तोहफे देती है ये मोहब्बत भी दोस्त,दुःख अलग रुस्वाई अलग, जुदाई अलग औऱ तन्हाई अलग...खुशिया इस जहाँ की तुम पर निसार दे, भूल जाओ हर गम इतना तुम्हे प्यार दे,झुक  जाए तुम्हारे कदमो मे ये दुनिया ऐ दोस्त ,खुदा तुम्हे वो बुलंदी और मुकाम दे ...जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाए गए दोस्त, जुल्म भी सहा हमने जुल्मी भी कहलाए गये...राज कुमार

Friends...You have given another Day not only to Live but to accomplish what you deserve. You will get what you wanted only if you are ready to hustle everyday, ready to show every single day. So start a fresh Morning to Keep your aim in your mind and heart...It's a New Day so start a fresh morning. Forget Past, Forget what people will think, Forget Pain and Consider your Aim, Your Future and Start your DAY.Success comes to those who have the will power to hustle every single day. If you can't beat your Alarm then HOW CAN YOU BEAT YOUR FAILURES ?You are still Alive because your Purpose is not yet fulfilled. You have not reached the point yet. Don't Give Up. One day your Hardwork will pay off.Believe in Yourself!! Yes!! Don't compare yourself with others. Its your life. Trust your inner voice. Trust your abilities. They will lead you towards success.Don't Wait for Anybody. It's your Life, Make it Large. Make it perfect. If you can't then no once is going to make to for you. WAKE UP NOW! TAKE ACTION...

दोस्तो...जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है, तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है। कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती है, कोशिशों को नही। अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है । धैर्य रखिये आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं।उन चीजों के बारे में समय बर्बाद मत करो,जिनको आप बदल नहीं सकते। बेइज्ज़ती का जवाब इतनी इज्ज़त से दो, की सामने वाला खुद अपनी नज़रों में गिर जाए।हर बात दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा बनकर रहो। मौन और मुस्कान,दोनों का इस्तेमाल कीजिए। मौन “रक्षा” कवच है, तो मुस्कान स्वागत -द्वार...कुदरत ने हम सबको हीरा ही बनाया है बस शर्त यह है कि जो घिसेगा वही चमकेगा। जीवन में सबसे बड़ी हार का कारण यह है कि मन में निश्चय कर लेना कि यह कार्य मुझसे नहीं हो सकता।छोटी-छोटी कोशिशों के कारण ही हमें सफलता मिलती हैं। हर सफलता के पीछे कई असफलताओं का हाथ होता है।आपके पास अपने सपनों को हकीकत देने का समय केवल आज का ही है, कौन जाने कल आपके पास समय हो या न हो।सफलता कठिन परिश्रम के पहियों पर चलती हैं, लेकिन आत्मविश्वास और मेहनत की आग का होना बहुत जरूरी है।इंसान या तो अपनी स्थिति से सच स्वीकार,करने से भाग जाता है या जब लड़ने की बारी आती है तो वह पिछे हट जाता है और फिर जीवनभर किस्मत को कोसता है...

Friends There are so many things in this world which seems important. But in real they are just distractions. They doesn't mean much. We have to focus on whatever is important for us. The real way of success is this. If we keep focusing on the distractions, it's obvious that we will be distracted.A friend in life is important. For everybody, no matter you are rich or poor. No matter in which condition your life is, if you have a good friend your all worries will be taken away. You all fears will remain so tiny.Remember this. You don't have to prove yourself to anybody. You know what you are and you know what your capability is. This is your life. Nobody can live it for you. So better keep focus on yourself. No need to listen to anybody else's judgment.Be kind always. Your kindness reflects who are you.Don't be a beggar of love, be a donor of love. Beautiful people are not always good, but good people are always beautiful.Haters are cute little reminders that you are doing everything right and better than them.If no one hates you, You are doing something wrong.God will give you the people that you need and deserve, Not the ones that you want .When you are a good person. You don't lose people they lose you...

10 सकारात्मक आदतें सफल जीवन के लिए (10 Positive Habits for Successful Life...

1 – सुबह जल्दी उठना । (Wake up Early)
Good Habits में सबसे प्राथमिक है यह आदत, सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे है आप एक बार इस आदत को अपना कर देखे और ये आपके पूरे जीवन को बदल देगी । इसका सकारात्मक परिणाम आप सिर्फ एक महीने में ही देख सकेंगे...

2 – ध्यान, योग और व्यायाम करना । (Do Meditation, Yoga and Exercise)
ध्यान के बारे में जितनी बात करे उतनी कम है, यह वो खजाना है जो आपके जीवन को सुख, शांति और सफलता से तर-बतर करने की शक्ति रखता है, योग और व्यायाम से आप हमेशा युवा और ऊर्जावान रहेंगे...

3 – किताबें पढ़ना । (Read Positive Books)
हर दिन 30 मिनट कुछ अच्छा सकारात्मक पढ़ें, आपके आत्मविकास में सबसे उपयोगी कोई आदत है तो वो है सकारात्मक पुस्तकें यह आदत आपका दृष्टिकोण और पूरी Personality बदल के रख देगी...

4 – बुरी आदतों को छोड़ें । (Quit bad habits)
तम्बाकू, बीडी, सिगरेट, जंक फूड का अगर आप सेवन करते हो तो इस चीजों को त्याग करे और कोई भी खराब आदत हो जैसे बात बात पर गुस्सा करना, किसी की बुराई या ईर्षा करना इन सब बुरी आदतों को हमें संकल्प लेकर जड़ मूल से उखाड़ फेंकना है...

5 – समय बर्बादी से बचना । (Avoid Wasting Time)
फ़ालतू में Whatsapp, Facebook और Internet के उपयोग से बचे, ज्यादा टीवी देखने से भी बचे, बिना मतलब की चर्चा से दूर रहे और अपना पूरा समय अपने Goal Achieve करने में लगाए...

6 – अपना लक्ष्य तय करना । (Set Your Goal)
आप एक साल बाद अपने आप को कहा देखना चाहते है यह सुनिश्चित कर Goal (लक्ष्य) तय करो और इस Goal को अपनी Inspirational (प्रेरणा) बनाकर हर रोज काम करे हर रोज अपने लक्ष्य तरफ आगे बढ़े...

7 – अपने परिवार के लिए समय निकाले । (Spend Some Time With Family)
रोज़ सुबह या शाम अपने परिवार के साथ बैठकर चर्चा करे, इससे आपका पारिवारिक जीवन सुखी समृद्ध और सफल होने के साथ आप एक अच्छे पिता, माता, भाई, बहन और बेटी बन पायेंगे...

8 – पूर्वाग्रहों, आग्रहों का विसर्जन करे । (Forgot Past)
बीते सालों में कोई भी नकारात्मक घटना आपके दिलों दिमाग में घर कर चुकी हो या किसी के साथ आपके संबंध खराब हुये है तो आप उस घटना को भूल कर एक नई शुरुआत करे...

9 – किसी की मुस्कान बने । (Make Someone Smile)
हमारे आसपास के लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करे और किसी के चेहरे पे मुस्कान लाने में कामयाब हो...

10 – सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं । (Be Positive)
नकारात्मक दृष्टिकोण को त्याग कर सकारात्मक सोच अपनाएं और जो होता है वो अच्छा होता है मानकर हम हर मुश्किलों में हर विफलताओं में हर आपतियों में हम अवसर खोजें और आगे बढ़े...

Friends Pain is real but so is hope.There are people in this world, in fact these people in number are so many. They hate you reason. You always make it a concern to think about why they hate you. But look why you care about it. Find out the answer why you think about it so much. You know who you are and you do not have to think about what they say or what they feel about you.Yes the pain you feel is real. It it's your reality. You are facing the pain because you are strong enough. God have chosen you for this act because he knows that you can win. And to help you he gave you hope...Your body is a complex machinery and your mind is a powerful weapon. Use it wisely...Don't base your decisions on the advice of those who don't have to bear the consequences.Expect problems and Eat them for breakfast.97 % of the people who gave up, are employed by the 3 % who never gave up.No One Is Good And No One Is Bad, Reaction Of Every Man Is Based On His Surroundings, And People Will Choose The Good Person According To Their Mood.I Do Everything Because Of The Last Line You Said I Couldn't. When You Are Under Estimated By Someone,You Have Two Benefits. No One Will Care For Your Next Move.If Somebody Under Estimate You, It Will Trigger You And Give You The Unexpected Energy.Choose Very Less To Speak From What You Know.Believe In Your Work And Keep Working On What You Believe...

दोस्तो...इंसानियत का पौधा लगाने वाले ईश्वर ने शायद यह नही सोचा था कि यह पौधा अपने वास्तविक स्वरूपों को भूलकर केवल स्वयं की  महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति हेतु विविध रचनाएँ रच सकता हैं।ईश्वर केवल पूजन-अर्चन और वंदन-अभिनंदन का साकारात्मक स्वरूप ही नही है बल्कि ईश्वर इंसानियत और मर्यादा का पालन भी हैं। अतः हमें ईश्वर की रचनाओं का और उसके इंसानियत तथा धर्ममयी साकारात्मक स्वरूपों को पहचानने की आवश्यकता हैं।ताकि यह पृथ्वी और भू-मंडल भले ही प्रकृति के नियमानुसार प्रलय की गोद में विलीन हो जाए।मगर इस धर्ममयी धरती पुत्रों का अस्तित्व सदैव और निरंतर तथा अनंत काल तक विद्यमान रहे।अतः हमें ईश्वरीय शक्ति और उसके इंसानियत को समझने और परखने तथा प्रकृति के बनाए उन नियमों का सम्मान पूर्वक पालन करना चाहिए...Be humble, Be hungry and always be the hardest worker in the room.Work hard for what you want, because it won't come to you without a fight.Success is never owned it is rented, And the rent is due every day.If your goals set you apart from the crowd, Stay alone.Start where you are, Use what you have, Do what you can...

10 best inspirational quotes about life and relationships, must read for motivatio...

Friends...Some lucky ones of us have mastered the art of living and take right turn at the right time while most of us are still learning to live through all their mistakes and problems by experiencing them. For many of us life is not an easy cake-walk. We do take thing seriously, we do care about others more than ourselves and we do still remember our past and it is not easy for most of us to move on like it is to say that.So for those who are still feeling bad over some incident or last mistake or some quarrel or tough time in some relationship, here are 10 best inspirational quotes compiled from internet about life and relationship. Do give them a look and think about yourself in the positive context. Let's move ahead...

1 Don't feel shy to accept that you are crazy and don't want to be changed. Don't the let that super child in you die in adversity or emotional hardship. Remain crazy and try to learn to not to take life seriously...

2 Sometimes words or preaching fails to teach us the required lesson but mistakes don't. They hit hard on our face like a punch and compel us for self introspection. So better not mourn over your mistakes and instead take the lessons and remember not to repeat it...

3 If you want to be unique and try to separate yourself from others. Do this only. Be real and honest. In the modern times by just being real and honest you can become rare kind of human being...

4 In the age of social media we are so anxious of others attention that we more of the times become piece of display or drama. In this manner people stop taking you seriously if you keep posting stuffs about your emotions. They don't care about what you feel, keep your emotions to your close circle only...

5 Okay so you are having tough time, facing a huge problem or stuck in life right now. Trust us, after few years when you'll look back at this time you are going to laugh at present you that why were you bothering about that so much. When you feel low and stress about something just take a macro level view of your whole life, you'll realize how small you are...

6 That happens with mostly each one of us. In childhood we used to be scared of ghost or paranormal things, but what are we scared of most now? Breakups, deceives or broken hearts. When we grow up we get ourselves involved in relationships so much that we completely loose the idea of life...

7 Protect yourself. Even if your too emotional about certain things, don't tell it to anybody or else you'll be used. Keep your subconscious self protected from outside world or you'll get burst like a balloon...

8 Remember there is not big teacher than life. And you learn in present to apply in future. You have learnt so many things in past which you should apply in your present, but you have forgot people, incidents, dialogues and behavior...

9 This one is special. Don't go by someone's words, observe their behavior. They can fake their words but not their conduct. Judge people not by their words but by their conducts and time. It takes time to know someone. Don't judge someone to be too kind or sweet quickly, let the time taste them for your...

10 We know about this but don't apply this. Once get cheated or thrashed we learn the lesson but when the person appear back with sugar coated words or crocodile's tears, we forget past and get ready to be cheated again. What are you? some practice net?...

Friends...Life is filled with highs and lows —happiness and struggles that will test your resilience and integrity. It all starts with your thoughts. When you change your thoughts, you transform the quality of your life.You are braver than you believe, stronger than you seem and smarter than you think.The man who has confidence in himself gains the confidence of others.You attract what you are, not what you want. If you want great, then be great.It’s not who you are that holds you behind, it’s who you think your are not.Stop being afraid of what could go wrong and think of what could go right.Falling down is an accident, staying down is a choice...इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए,क्योंकि टिड्डे जैसा मुंह बना लेने से,प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती। ज्ञान अतीत की व्याख्या करने के लिए नहीं,बल्कि भविष्य का निर्माण करने के लिए होता
#happnewyear2019 #kotarjpawan #motivationalspeaker

No comments:

Post a Comment