Sunday 17 September 2017

पी.वी सिन्धु ने रचा इतिहास जीती कोरिया सुपर सीरीज और रिकोर्ड बनाया कि वो............

Save the girl child movement India stgcmi youth icon p. V. Sindhu  great performance in Korean super series 




भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी व stgcmi youth icon पी.वी. सिंधु ने रविवार को कोरिया ओपन के फाइनल में जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया और वह कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं। महिला एकल वर्ग के फाइनल में सिंधु ने ओकुहारा को एक घंटे और 24 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 11-21, 21-18 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

जानिए सिंधु की कुछ सीक्रेट बाते विडियो मे

Update Stgcmi appealing talk -5  jaipur 
Rahul sikshan sansthan sanganer






I

देश का सबसे बड़ा#stgcmi  सेव द गर्ल चाइल्ड मूवमेंट इंडिया के तहत 10 राज्यो 15 शहरो 375 टाॅक्स जयपुर के 24 निर्धारित कार्यक्रमो का पांचवा  टाॅक 16 sep 2017 को राहुल विधालय गोशाला सांगानेर मे बच्चो के बीच हुआ मुख्य अतिथ व मोटिवेशनल स्पीकर कोटा आर जे पवन ने यूथ पेरेन्टिंग कॉन्सेप्ट मे
equality पर चर्चा करते हुए कहा कि जब गणित मे 2+2=4 होते है तो लड़के लड़कीयो की गणित मे गड़बड़ क्यो है उन्होने मशहूर बॉक्सर मेरीकोम की कहानी शेयर करते हुए बताया कि लड़की किसी भी तरह से कम नही होती इस लिए गर्भ मे बच्ची को मारना एक तरह से प्रकृति की मेथड को बिगाड़ा ही हैं  we are creating imbalance  बाद मे प्रिंसिपल श्री राम किशन सैनी ने अपने विचार व्यक्त किए अंत मे चयनित brand messenger छात्र मनीष चौधरी  द्वारा श्री कलपतरू संस्थान के सहयोग से पौधरोपण इस संकल्प के साथ करवाया कि वो इसकी पूरी देखभाल करेगा और अगले साल किसी सही छात्र को सौंप कर जायेगा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बी.एस सारस्वत सर रहे
More info https://www.facebook.com/stgcmi/
Kotarjpawan.blogspot.com
Or mail - mottometer1995@gmail.com
Call -91 9660484646
You tube/kotarjpawan


No comments:

Post a Comment