Tuesday 18 December 2018

IPL Auction 2019 LIVE: मैदान तैयार, चंद मिनट बाद जयपुर में शुरु होगी क्रिकेट की सबसे बड़ी बोलीआर्टिकल by motivational speaker kotarjpawan

आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की सबसे बड़ी मंडी जयपुर में सज चुकी है. आज आईपीएल की सभी आठ टीमें कुल 351 खिलाड़ियों पर बोली लगाकर उनमें से बेहतरीन चुनकर अपनी-अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.

इस सीज़न नौ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपए है. वहीं डेढ़ करोड़ वाले बेस प्राइस में 10 खिलाड़ी हैं जिनमें एकमात्र भारतीय है.
अब से चंद मिनट बाद जयपुर में आईपीएल 2019 के लिए ऑक्शन शुरु हो जाएगा.
इस बार की बोली में नौ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपए है. इनमें ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इन्ग्राम, कोरी एंडरसन,एंजेलो मैथ्यूज और डार्सी शॉर्ट शमिल हैं. हैरानी वाली बात ये है कि टॉप बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.
वहीं डेढ़ करोड़ वाले बेस प्राइस में 10 खिलाड़ी हैं जिनमें सिर्फ एकमात्र भारतीय जयदेव उनादकट हैं. वहीं टीम इंडिया के सिक्सर किंग रहे युवराज ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा है. सभी भारतीय फैंस की नज़र इस बात पर भी टिकी हुई है कि युवराज को कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है.

1 comment: